Chaibasa: चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. यह घटना शनिवार को जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें दो जवान घायल हुए हैं. एयरलिफ्ट कर घायल जवानों को रांची लाया गया. जिसके बाद घायल जवानों को राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. इस आईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 193 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल पार्थ प्रतिम डे घायल हुए थे.
सारंडा के जंगल में छिपे है कई नक्सली
बता दें कि सारंडा जंगली क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का प्रेशर बनते ही विस्फोट हो जाता है. इन विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है.
सुरक्षाबल लगातार इस क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं। लगभग हर दिन आईईडी बरामद किए जा रहे हैं. इस दौरान कई नक्सल डंप को भी ध्वस्त किया गया. सारंडा जंगल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं.
इसे भी पढ़ें – नागपुर हिंसा : देवेंद्र फडणवीस के तेवर तल्ख, कहा, दंगाइयों की संपत्तियां जब्त करेंगे, बुलडोजर चलेगा