202 सदस्यों में से 165 ने दिया मतदान
एसोसिएशन के 202 सदस्यों में से 165 सदस्य ने मतदान दिया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर एसआई निरंजन कच्छप विजयी हुए. उन्होंने एएसआई शमशाद आलम को 84 मत से पराजित किया. इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर रामनाथ पासवान ने 37 वोटों से राजाराम को हराया. कोषाध्यक्ष पद पर योगेश प्रसाद यादव विजयी हुए. उन्होंने सुखदेव महतो को 41 मतों से पराजित किया. इसे भी पढ़े : सिंगर">https://lagatar.in/milind-gabas-wedding-photos-revealed-priya-beniwal-looked-beautiful-in-a-maroon-lehenga/">सिंगरमिलिंद गाबा की शादी की फोटोज रिवील, मरून लहंगे में खूबसूरत लगीं प्रिया बेनीवाल
कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को शुरू हुआ था गुप्त मतदान
बता दें कि रविवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच एसोसिएशन का चुनाव हुआ था. पुलिस क्लब में सुबह दस बजे से गुप्त मतदान शुरू हुआ था. जो शाम चार बजे तक चला. केंद्रीय समिति ने निष्पक्ष चुनाव के लिए पांच पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी. मौके पर दुमका के प्रक्षेत्रीय मंत्री हरेंद्र कुमार राय, कोयला क्षेत्र के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह, दुमका के क्षेत्रीय मंत्री सत्येंद्र प्रसाद, देवघर अध्यक्ष श्याम कुमार व देवघर सचिव प्रतीक कुमार बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-shot-fired-over-land-dispute-no-casualties/">बोकारो: भूमि विवाद को लेकर चली गोली, कोई हताहत नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment