Search

एसआई संध्या टोपनो का हुआ अंतिम संस्कार

Ranchi : राजधानी के तुपुदाना पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को सिंह मोड़ स्थित लटमा रोड क्रिमेटोरियम में दफनाया गया. इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. गौरतलब है कि हरियाणा के बाद राजधानी रांची में तस्करों ने पुलिस अधिकारी की वाहन से कुचल कर हत्या कर थी. यह घटना बुधवार की सुबह तीन बजे हुई है.जहां तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला दरोगा को गाड़ी से कुचल दिया. 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी थी. पढ़ें - शहीद">https://lagatar.in/mamta-lashed-out-at-modi-government-in-martyrs-day-rally-attacked-inflation-gst/">शहीद

दिवस रैली में मोदी सरकार पर बरसी ममता, महंगाई, जीएसटी पर हल्ला बोला
इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-devotees-will-now-be-able-to-know-the-history-of-baba-temple-through-technology/">देवघर

: श्रद्धालु अब तकनीक के जरिए बाबा मंदिर का जान पाएंगे इतिहास

सिमडेगा से भागते आ रहा था पशु तस्कर

पशु तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली थी. उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया,लेकिन  पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया. इसकी सूचना गुमला कामडारा पुलिस को दी. पुलिस ने वहां बेरियर लगाया लेकिन चालक ने उसे तोड़कर भाग गया.फिर तोरपा पुलिस ने बेरियर लगाया तो वहां भी तोड़कर भाग गया. उसके बाद सूचना खूंटी पुलिस को दी. खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया वहां से चकमा देकर पशु तस्कर दूसरे रास्ते से रांची की ओर भागा. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/34-naxalites-terrorists-smugglers-jharkhand-are-on-radar-nia/">झारखंड

के 34 नक्सली,उग्रवादी व तस्कर हैं एनआईए के रडार पर

रांची में महिला दरोगा को कुचलकर हो गया फरार

सिमडेगा पुलिस ने रांची पुलिस को पशु तस्करों की सूचना दी. रांची पुलिस ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्थित हुलहुन्दू के पास चैकिंग लगाया. इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब तीन बजे तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा.चेकिंग पोस्ट पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो गाड़ी रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर चढ़ा दिया और भागने लगा. इस दौरान दरोगा की मौके पर मौत हो गई. वहीं गाड़ी चालक ने वाहन लेकर भागने लगा. गश्ती दल ने पीछा किया,लेकिन तेज रफ्तार में रिंग रोड की ओर से भागने लगा. पिकअप वैन रिंग रोड में पलट गईं. गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भाग गया है. चालक नाजिर खान पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाजिर खान रांची के सिकिदरी का रहने वाला. पुलिस को जानकारी मिली है कि फरार दो तस्कर में एक सिकदरी का रहने वाला है दूसरा खूंटी जिले के तपकारा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो फिलहाल रांची में ही रहता है. दोनो आऱोपी लंबे समय से पशु तस्करी के धंधे से जुड़ा है. इसे भी पढ़ें - BAU">https://lagatar.in/theft-from-punjab-national-bank-atm-near-bau-gate-police-engaged-in-investigation/">BAU

गेट के समीप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से चोरी, जांच में जुटी पुलिस

तीन भाई बहन थी संध्या टोपनो

संध्या टोपनो 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर थीं. मूल रूप से वो खूंटी जिले के रनिया की वाली थी. वर्तमान में संध्या अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रहती थी. संध्या तीन भाई बहन में मझली थी. उनकी बड़ी बहन सीमा टोपनो हाउस वाइफ हैं. जबकि छोटा भाई अजीत टोपनो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में काम करता है. संध्या की अब तक शादी नहीं हुई थी. उनके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. संध्या का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - डीजी">https://lagatar.in/ips-anurag-gupta-promoted-to-dg-rank-became-dg-trainin/">डीजी

रैंक में प्रोन्नत हुए आईपीएस अनुराग गुप्ता, बने डीजी ट्रेनिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp