Search

SI संध्या टोपनो हत्याकांड : 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने की चार्जशीट दायर

Vinit Abha Upadhyay Ranchi  :  महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोप्पो हत्याकांड में रांची पुलिस ने सात अभियुक्तों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. इनमें मोहम्मद नेजाम खान, अब्दुल वाहिद अंसारी, मोहम्मद दानिश, महमूद कुरैशी, तौसीफ कुरैशी, साजिद अंसारी और मोहम्मद ताहिर मियां शामिल हैं. सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने केस सत्य पाते हुए सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या में संलिप्त होने का साक्ष्य कोर्ट को दिया है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट आरोपियों के विरुद्ध ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. बता दें कि 20 जुलाई 2022 को रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला दरोगा को गाड़ी से कुचल दिया था. इस घटना में 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो की मौत हो गयी थी. घटना में शामिल आरोपी कथित तौर पर पशु तस्कर थे. घटना के बाद रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी (179/2022) दर्ज की गयी थी. जिसमें मोहम्मद नेजाम खान, अब्दुल वाहिद अंसारी, मोहम्मद दानिश, महमूद कुरैशी, तौसीफ कुरैशी, साजिद अंसारी और मोहम्मद ताहिर मियां के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र रचने और पशु तस्करी की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp