Search

बोकारो की सियालजोरी पुलिस ने दर्ज की वेदांता (ESL) कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी

  • विष्णु रेड्डी के साथ वेदांता (ईसीएल) कैंपस में मारपीट की गई थी. विष्णु रेड्डी का पैर की हड्डी टूट गया है. कमर में भी गंभीर चोट है. और वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भरती है. विष्णु के पिता ने 7 जुलाई को बोकारो के एसपी से मिलने की कोशिश की. नहीं मिलने पर एसपी के नाम एक आवेदन उनके कार्यालय में दिया. मंगलवार की सुबह Lagatar Media ने यह खबर प्रकाशित किया कि बोकारो पुलिस वेदांता कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.

Ranchi/Bokaro : बोकारो स्थित वेदांता (ईसीएल) में वहां के कर्मचारी विष्णु रेड्डी के साथ मारपीट के मामले में बोकारो पुलिस पर कंपने के अधिकारियों के पक्ष में काम करने के आरोप लगने के बाद मंगलवार को सियालजोरी थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. प्राथमिकी में कंपनी के डिप्टी सीईओ रवीश शर्मा समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. 

 

जानकारी के मुताबिक विष्णु रेड्डी के साथ वेदांता (ईसीएल) कैंपस में मारपीट की गई थी. विष्णु रेड्डी का पैर की हड्डी टूट गया है. कमर में भी गंभीर चोट है. और वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भरती है. विष्णु के पिता ने 7 जुलाई को बोकारो के एसपी से मिलने की कोशिश की. नहीं मिलने पर एसपी के नाम एक आवेदन उनके कार्यालय में दिया. मंगलवार की सुबह Lagatar Media ने यह खबर प्रकाशित किया कि बोकारो पुलिस वेदांता कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. 

 

इधर, कंपनी के अधिकारियों ने डैमेज कंट्रोल की कोशिशें तेज कर दी है. कंपनी के अधिकारी ब्यूरोक्रेसी से लेकर मीडिया के लोगों से संपर्क साध रहे हैं. ताकि खबर ना छपे और यह मामला दब जाये. 

 

उल्लेखनीय है कि जिस कर्मचारी विष्णु रेड्डी के साथ मारपीट की घटना हुई है, वह  दक्षिण भारत के तेलंगाना का रहने वाला है. वह बोकारो स्थित वेदांता इलेक्ट्रो स्टील में एचआर डिपार्मेंट में दो साल से काम कर रहा था. करीब 15 दिन पहले कंपनी के अधिकारियों ने उस पर किसी ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगाया. विष्णु ने आरोपों को गलत बताया. 

 

इसी दौरान कंपनी के डिप्टी सीईओ रविश शर्मा, सीएफओ आनंद दुबे, कॉमर्शियल हेड आनंद विजेता सहित कुछ अन्य अधिकारियों ने उसके साथ मारपीट की. केबिन में बंद करके उसे मारा-पीटा गया. फिर सुरक्षा विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश को सौंप दिया गया. वेद प्रकाश व अन्य ने भी एक कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट की. जान बचाने के लिए विष्णु पहले तल्ले पर स्थित कमरे के कूद गया, जिससे उसका दोनों पैर टूट गया. 

 

गंभीरावस्था में विष्णु को  बोकारो के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया.  तब से वह अस्पताल में ही है. विष्णु के पिता श्रीनिवास रेड्डी अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं.   

 

Follow us on WhatsApp