Lagatar desk : मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है.
अधूरी लेकिन खूबसूरत प्रेम कहानी की झलक
फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ एक नए जमाने की प्रेम कहानी है, जो प्यार, यादों और अधूरी बातों के इर्द-गिर्द घूमती है. निर्देशक रवि उदयावर की यह फिल्म इस बात को बयां करती है कि कुछ प्रेम कहानियां पूरी न होकर भी खास होती हैं, उनका होना ही काफी होता है.
भंसाली प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज की पेशकश
संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म वैलेंटाइन सीजन में प्यार का एक अलग अंदाज लेकर आ रही है. टीजर में मेकर्स दावा करते नजर आते हैं कि इस बार प्यार के मौसम में इस ‘इश्क’ से ‘इश्क’ हो जाएगा.
टीजर में 1977 की फिल्म ‘घरौंदा’ का टच
करीब एक मिनट के टीजर में कहानी को सीधे तौर पर उजागर नहीं किया गया है. इसमें 1977 में आई फिल्म ‘घरौंदा’ के मशहूर गाने ‘दो दीवाने शहर में’ की झलक के साथ सिद्धांत और मृणाल को झूमते हुए दिखाया गया है. हालांकि, टीजर के आखिरी 20 सेकंड में इस रूमानी कहानी में छुपे दर्द और ट्रेजडी का संकेत भी मिलता है.
मेकर्स का कैप्शन
टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा,क्योंकि हर ‘इश्क’ परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है. इस शहर की एक ऐसी ही अधूरी लेकिन पूरी प्रेम कहानी के साक्षी बनिए.
रोमांस के साथ ट्रेजडी की भी झलक
टीजर एक नए जमाने के कपल की कहानी की झलक देता है. पहली नजर में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री प्रभावशाली लगती है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म दो इम्परफेक्ट लोगों के बीच परफेक्ट प्यार की तलाश को दर्शाती है, जिसमें रोमांस के साथ ट्रेजडी भी अहम भूमिका निभाएगी.
वैलेंटाइन वीक पर रिलीज से बढ़ी उम्मीदें
टीजर के अंत में एक बार फिर साफ किया गया है कि फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैलेंटाइन वीक के आसपास रिलीज होने के चलते फिल्म को लेकर खासा उत्साह है. हाल के दिनों में ‘सैयारा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और ‘तेरे इश्क में’ जैसी फिल्मों की सफलता ने रोमांटिक फिल्मों के प्रति दर्शकों की रुचि को और बढ़ाया है.
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इनके अलावा ईला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रजा, विराज गेहलानी, संदीपा धर, दीपराज राणा, मोना अंबेगांवकर, अचिंत कौर, नवीन कौशिक और मास्टर इनेश कोटियन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment