Lagatardesk : फिल्म ‘धड़क 2’ रिलीज को तैयार है .ये फिल्म धड़क का सीक्वल है. इस बार फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आयेंगे . जो 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन शाज़िया इकबाल ने किया है.
मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा यह कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि एक राजा था और एक रानी थी, जाति अलग थी.कहानी खत्म
View this post on Instagram
“>
पहले इस दिन रिलीज होनी थी फिल्म
आपको बता दे कि पहले ये फिल्म 22 नवंमबर 2024 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन धड़क 2 के कुछ हिस्सों की शूटिंग बाकी है. साथ ही पोस्ट-प्रोडक्शन टीम में फेरबदल किया गया है और इस वजह से भी फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है .अब ‘धड़क 2’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जाह्नवी की डेब्यू फिल्म थी धड़क
बात करें फिल्म ‘धड़क’ की तो, ये मराठी हिट फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था. जाह्नवी कपूर ने धड़क मूवी से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ में हमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की अधूरी प्रेम कहानी देखने को मिली थी.