Search

शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ और कियारा, फैंस दे रहे बधाई

Lagatar Desk: 7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन रहा. दोनों लव बर्ड्स डेटिंग के बाद आज शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंध गये. दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट तरीके से हुई. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आये. तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस बधाई दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-the-mla-laid-the-foundation-stone-for-the-construction-of-the-club-building/">बहरागोड़ा

 : विधायक ने क्लब भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक हो ही गए

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पूरी हो गई है. आज से दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया. वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था. शाही महल में कपल ने शादी कर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया. अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा बारात लेकर निकले थे. बारात का खास अंदाज में स्वागत हुआ. दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गये. पति-पत्नी के रूप में दोनों ने एक दूजे का साथ निभाने की कस्में भी खाई. इसे भी पढ़ें:-बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-the-mla-laid-the-foundation-stone-for-the-construction-of-the-club-building/">बहरागोड़ा

 : विधायक ने क्लब भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp