Search

सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म पर भड़का ईसाई समुदाय, ‘चर्च सीन नहीं हटाया तो सड़क पर विरोध करेंगे

Lagatar desk : दिनेश विजन द्वारा निर्मित ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है.

 

चर्च में रोमांटिक सीन को लेकर मचा बवाल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया. ट्रेलर में दिखाए गए एक रोमांटिक सीन को चर्च के अंदर फिल्माने पर समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई है.वॉचडॉग फाउंडेशन के संस्थापक निकोलस अल्मेडा और उनके वकील गॉडफ्रे प्रिमेंटा  ने  फिल्म निर्माताओं पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.

 

 

चर्च भगवान का घर है, फिल्मों का सेट नहीं


निकोलस अल्मेडा ने कहा -यह सिर्फ एक फिल्म का मामला नहीं है, बल्कि हमारी धार्मिक आस्था पर हमला है. चर्च ईश्वर का निवास है, न कि फिल्मों में अश्लीलता दिखाने का मंच. धार्मिक स्थलों की पवित्रता का यह घोर अपमान है. फिल्म निर्माता बार-बार धार्मिक भावनाओं से खेलते हैं ताकि विवाद के जरिए पब्लिसिटी मिल सके. लेकिन इस बार हम चुप नहीं बैठेंगे. अगर विवादित सीन नहीं हटाया गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे.

 

कानूनी कार्रवाई की तैयारी में संगठन


वकील गॉडफ्रे प्रिमेंटा ने बताया कि इस मामले में सीबीएफसी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.अब हमारे पास सिर्फ एक रास्ता बचा है – कानून का सहारा लेना. हम मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्राइवेट कंप्लेंट दाखिल करेंगे और फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करेंगे.

 

धार्मिक स्थलों की अनुमति का दुरुपयोग


गॉडफ्रे ने आगे कहा कि चर्च को शूटिंग के लिए दी गई अनुमति का गलत इस्तेमाल हुआ है.शायद चर्च को बताया गया था कि कोई सामान्य शूटिंग होगी, लेकिन अंदर जाकर रोमांटिक सीन और आपत्तिजनक संवाद फिल्मा दिए गए. यह सीधा भरोसे का उल्लंघन है और समुदाय की भावनाओं के साथ धोखा है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp