Search

बिग बॉस-13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन , बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

Lagatar Desk सीरियल बालिका वधू से देश के घर- घर में पहचाने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार को निधन हो गया. निधन की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने निधन के खबर की पुष्टि की है. सिद्धार्थ शुक्ला कई रियलटी शो में दिख चुके है. बताया जा रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं. लेकिन उसके बाद वह उठे नहीं. जिसके बाद उन्हें कपूर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से ही है. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-proposal-sent-to-hrd-for-restoration-of-576-new-teachers-in-31-subjects/">कोल्हान

विश्वविद्यालय : 31 विषय में 576 नए शिक्षकों की बहाली के लिए एचआरडी को भेजा प्रस्ताव

अभिनेता और अभिनेत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री  में शोक की लहर फैल गयी है. तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.  बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में सिद्धार्थ शुक्ला एक जाना माना चेहरा माने जाते है. सीरियल बालिका वधू ने सिद्धार्थ शुक्ला को एक नई पहचान दी है. सिद्धार्थ शुक्ला  ने बालिका वधू से देश के घर- घर में अपनी पहचान बनाई है. सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-kidnapping-of-6-laborers-from-crusher-criminals-beat-up-scribe/">बेरमो

: क्रशर से 6 मजदूरों का अपहरण, अपराधियों ने मुंशी को पीटा

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में की थी करियर की शुरुआत

जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 1980 को सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की. 2004 में उन्होंने टीवी दुनिया में कदम रखी. 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना में नजर आये. लेकिन सबसे ज्यादा फेमस वो बालिका वधू सीरियल से हुए. 2014 में ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.  सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर अभिनेत्री सना खान ने कहा कि इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. ये हैरान करने वाला है. पहले मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-strong-comment-jpsc-is-not-working-would-have-ordered-closure-if-there-was-no-constitutional-institution/">हाईकोर्ट

की कड़ी टिप्पणी: JPSC नहीं कर रही काम, संवैधानिक संस्थान ना होती तो बंद करने का आदेश देते [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp