Search

ब्रह्मकुमारी रिवाज से हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार, चाहने वालों की उमड़ी भीड़

LagatarDesk :    सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रिवाज किया गया. बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को कपूर हॉस्पिटल से सीधे मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट ले जाया गया. सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार ब्रह्मकुमारी सेंटर से जुड़े हैं.  एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए फैंस भी काफी भीड़ लगी है. मीडिया को भी पुलिस ने बाहर ही रोक दिया है.  बता दें कि पहले खबर थी कि सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को घर ले जाया जायेगा. लेकिन उन्हें सीधे शमशान घाट ले जाया गया.
https://www.instagram.com/p/CTWgsm_Al7Y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTWgsm_Al7Y/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

सिद्धार्थ को दी गयी श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि

ब्रह्मकुमारी रिवाज में सबसे पहले अजर अमर अविनाशी आत्मा के निमित जाकर मेडिटेशन किया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को तिलक लगाया गया. इसके बाद सुखड़ का हार और फूलों का हार पहनाया गया. सभी ने ओम का जप किया. सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि दिया गया. इस तरह उनका अंतिम संस्कार किया गया.

शहनाज गिल सहित कई सेलेब्स पहुंचे श्मशान घाट

सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला भी श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं. उनके साथ सिद्धार्थ की बहनें भी हैं.  एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए शहनाज गिल भी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंची चुकी हैं. उन्हें पुलिस के प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है.  इसके अलावा  सिद्धार्थ के दोस्त अर्जुन बिजलानी, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, निक्की तंबोली, विकास गुप्ता,  प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी और अली गोनी सहित कई सेलेब्स अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं. [caption id="attachment_147957" align="aligncenter" width="607"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/Capture-607x326.jpg"

alt="" width="607" height="326" /> सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए शहनाज गिल भी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंची[/caption]     [caption id="attachment_147958" align="aligncenter" width="594"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/Capture-1-594x328.jpg"

alt="" width="594" height="328" /> आसिम रियाज और अली गोनी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे[/caption]
https://www.instagram.com/p/CTWk7zjsDQn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTWk7zjsDQn/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

हार्ट अटैक से हुआ सिद्धार्थ शुक्‍ला का निधन

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्‍ला का हार्ट अटैक से कल निधन हो गया. इस खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस भी सदमें में है. जानकारी के अनुसार, रात में  सिद्धार्थ शुक्ला कुछ दवाई खाकर सोये थे, लेकिन वो उठे ही नहीं. जिसके बाद उन्हें कपूर अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से ही है. मुंबई के कूपर अस्पताल में कल उनका पोस्टमॉर्टम किया गया. इसे भी पढ़े : सिद्धार्थ">https://lagatar.in/siddharth-shuklas-postmortem-report-came-funeral-will-be-held-today/">सिद्धार्थ

शुक्‍ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी , आज होगा अंतिम संस्कार

कैमिकल एनालिसिस के बाद पता चलेगा मौत का कारण

इसी बीच खबर आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. इससे मौत का कारण नहीं पता चला है. कैमिकल एनालिसिट के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पायेगी. कैमिकल एनालिसिस से यह पता चलेगा कि सिद्धार्थ के शरीर में जहर था या नहीं. जांच से पता चलेगा कि उन्हें किसी तरह की बीमारी थी या नहीं. इसे भी पढ़े : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-modi-government-is-harmful-to-employment-cited-cmii-report/">राहुल

गांधी ने कहा, मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है, CMII की रिपोर्ट का हवाला दिया [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp