Search

सिद्धार्थ शुक्‍ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आयी , आज होगा अंतिम संस्कार

LagatarDesk :   टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्‍ला का हार्ट अटैक से कल निधन हो गया. इस खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस भी सदमें में है. मुंबई के कूपर अस्पताल में कल उनका पोस्टमॉर्टम किया गया. उनके पार्थिव शरीर को आज परिवार को सौंप दिया जायेगा. जिसके बाद ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

 कैमिकल एनालिसिस के बाद पता चलेगा मौत का कारण

इसी बीच खबर आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. इससे मौत का कारण नहीं पता चला है. कैमिकल एनालिसिट के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पायेगी. कैमिकल एनालिसिस से यह पता चलेगा कि सिद्धार्थ के शरीर में जहर था या नहीं. जांच से पता चलेगा कि उन्हें किसी तरह की बीमारी थी या नहीं. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-body-of-the-fisherman-who-was-washed-away-in-the-konar-river-was-recovered-after-15-hours/">बेरमो

: कोनार नदी में बह गये मछुआरे का शव 15 घंटे बाद बरामद

कपूर अस्पताल से किया था मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, रात में  सिद्धार्थ शुक्ला कुछ दवाई खाकर सोये थे, लेकिन वो उठे ही नहीं. जिसके बाद उन्हें कपूर अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से ही है. इसे भी पढ़े :तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-rapidly-sensex-crossed-58-thousand-for-the-first-time-nifty-also-crossed-17200/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के पार, निफ्टी ने भी 17,200 को किया क्रॉस

एक मॉडल के रूप में की थी करियर की शुरुआत

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की. 2004 में उन्होंने टीवी दुनिया में कदम रखी. 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना में नजर आये. लेकिन सबसे ज्यादा फेमस वो बालिका वधू सीरियल से हुए. 2014 में ब्रोकन बट ब्यूटीफल नाम की वेब सीरीज आयी थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वे बिग बॉस 13 के विनर भी रह चुके हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp