Search

आर्यन की गिरफ्तारी का साईड इफेक्ट, Byju's ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर लगाई रोक

LagatarDesk : आर्यन खान क्रूज रेव ड्रग्स पार्टी में फंसते नजर आ रहे हैं. इसका असर अब शाहरुख खान के प्रोफेशनल लाइफ पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल किंग खान को  बड़ा झटका लगा है. दरअसल भारत की सबसे वैल्यूएबल लर्निंग ऐप Byju`s ने शाहरुख के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग ऐड की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है.

किंग खान की सबसे बड़ी स्पॉन्सरशिप डील है Byju`s

बता दें कि Byju`s किंग खान की सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक है. इसके अवाला शाहरुख हुंडई, एलजी, दुबई  टूरिज्म और रिलायंस जियो जैसी कई कंपनियों के लिए भी ब्रांड एंबेसडर हैं. शाहरुख 2017 से Byju`s कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए शाहरुख खान को सालाना तीन से चार करोड़ रुपये मिलते हैं. इसे भी पढ़े : करोड़ो">https://lagatar.in/the-accused-of-scam-of-crores-wants-to-go-abroad-acb-said-does-not-appear-in-court-at-all-times-intends-to-leave-the-country-and-run-away/">करोड़ो

का घोटाला करने वाला आरोपी जाना चाहता है विदेश, ACB ने कहा- कोर्ट में ससमय उपस्थित नहीं होते, देश छोड़कर भागने की है मंशा

 Byju`s को भी किया जा रहा था  ट्रोल

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर शाहरुख को ट्रोल कर रहे थे. लोगों ने ब्रांड्स को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था. क्योंकि शाहरुख खान इसका एडवरटाइजमेंट करते हैं. लोग बायजूस पर सवाल उठाने लगे थे. यूजर्स पूछने लगे थे कि शाहरुख को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर कंपनी क्या संदेश देना चाहती है. लोगों ने पूछा कि क्या शाहरुख अपने बेटे को यही सिखा रहे हैं?

18 अरब डॉलर पहुंची कंपनी की वैल्युएशन

बता दें कि Byju`s ने इसी सप्ताह 30 करोड़ डॉलर की बड़ी रकम जुटाई थी. इसके बाद कंपनी की वैल्युएशन 18 अरब डॉलर यानी करीब 1,342.10 अरब रुपये हो गया. जबकि 2021 की शुरुआत में कंपनी की वैल्यू 16.5 अरब डॉलर थी. इसे भी पढ़े :

आर्यन खान रहेंगे 14 न्यायिक हिरासत में

कोर्ट ने ड्रग्स केस में आर्यन खान को 14 न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार को उनकी जमानत की याचिका भी खारिज हो गयी है. अब आर्यन को मुंबई के आर्थर जेल में शिफ्ट कर दिया है. वे 3-5 दिन तक क्वरंटीन सेल में रहेंगे. आर्यन समेत सभी का कोरोना जांच किया गया था. जिसकी  रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. इसे भी पढ़े : क्रूज">https://lagatar.in/cruise-drugs-case-nawab-malik-termed-the-raid-as-fake-said-aryan-khan-was-framed/">क्रूज

ड्रग्स केस : नवाब मलिक ने छापेमारी को फर्जी करार दिया, कहा, आर्यन खान को फंसाया गया, भाजपा कनेक्शन निकाला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp