Chandigarh : पंजाब के पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामारी किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच पंजाब के पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद थी. में आढ़तियों के यहां इनकम टैक्स रेड के लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें : नेपाल : सियासी पारा चढ़ा, पीएम ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने संसद भंग की, अप्रैल-मई में होंगे चुनाव
आढ़तियों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है केंद्र
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र आयकर विभाग के छापों के जरिए आढ़तियों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है. कैप्टन ने कहा कि जवाब का इंतजार किये बिना और नोटिस जारी करने के महज चार दिन के भीतर पंजाब के कई आढ़तियों के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
कहा कि इस तरह के कदमों से भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा और भी बढ़ेगा. उनका दावा था कि सामान्य प्रक्रिया के रूप में स्थानीय पुलिस को सूचित तक नहीं किया गया. आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सीआरपीएफ का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन जारी, जान गंवाने वाले किसानों को दी गयी श्रद्धांजलि
आढ़तियों को डराने-धमकाने की कोशिश दमनकारी है
श्री सिंह ने कहा कि छापों के जरिए आढ़तियों को डराने-धमकाने की कोशिश दमनकारी है. भाजपा के लिए इसका उल्टा परिणाम होगा. भाजपा के पूर्व सहयोगी अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आढ़तियों के खिलाफ केंद्र सरकार इसलिए कार्रवाई कर रही है क्योंकि वे किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने पटियाला जिले में जसविंदर राणा के घर पर छापा मारा है. इस क्रम में समाना में आढ़ती असोसिएशन के प्रधान पवन बंसल के घर पर भी छापा पड़ा है.