Search

वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में दिखे साइड इफेक्ट, तो जल्द करें डॉक्टर से संपर्क

LagatarDesk :   देशभर में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. सभी राज्यों ने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग तरीके से तैयारी की है. पहले दिन 30 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया था. वहीं अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन हो चुका है. ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों का खास ख्याल रखना जरूरी है.

वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में भी दिख सकते हैं साइड इफेक्ट

हेल्थ एक्सपर्ट ने सुझाव दिया है कि पेरेंट्स को इस समय अपने बच्चों का खास ख्याल रखना होगा. क्योंकि जिस तरह 18  और 60 प्लस के लोगों में वैक्सीन लेने के बाद साइड इफेक्ट दिखे थे. उसी तरह के साइड इफेक्ट बच्चों में भी नजर आये. ये साइड इफेक्ट दिखाते हैं कि वैक्सीन ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. इसलिए पेरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी भी तरह के साइड इफेक्ट हो तो तो डॉक्टर से संपर्क करें. आइये आपको बताते हैं कि वैक्सीन लेने के बाद बच्चों में क्या-क्या साइड इफेक्ट दिख सकते हैं.

वैक्सीन लेने के बाद हो सकता है थकान-बदन दर्द

वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों को थकान और बदन दर्द की समस्या भी हो सकती है. अगर आप भी बच्चों में इस तरह के लक्षण देखते हैं तो घबराये नहीं. CDC के मुताबिक, थकान और बदन दर्द होने पर बच्चों को आराम करने दें. उन्हें अधिक मात्रा में लिक्विड पदार्थ दें. लिक्विड पदार्थ में पैक्ड लिक्विड का सेवन न कराये.

हाथ में लाल निशान और दर्द

बच्चों को जिस हाथ में वैक्सीन लगी है, उसमें लाल निशान और दर्द हो सकता है. ऐसे में उस जगह पर सॉफ्ट कॉटन कपड़े को भीगाकर हाथ में रखना चाहिए. सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, ऐसा करने से दर्द थोड़ा कम होगा.

वैक्सीनेशन के बाद आ सकता हैं चक्कर

किशोरों में कोई भी टीका लेने के बाद बेहोशी जैसा लगना आम बात है. यह वैक्सीन लगवाने का साइड इफेक्ट नहीं है. सीडीसी के मुताबिक, बच्चों को वैक्सीनेशन लेने के बाद करीब 15 मिनट तक बैठना या लेटना चाहिए. ताकि कमजोरी ना लगे. ऐसा तब भी होता है जब खाली पेट वैक्सीन लिया जाये. इसलिए पैरेंट्स इस बात पर ध्यान दें कि बच्चे खाली पेट वैक्सीन लगवाने न जाएं.

बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श के बाद बच्चों को दे दवा

स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर के मुताबिक,  वैक्सीनेशन के बाद बच्चों में हल्का बुखार भी हो सकता है. 18 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हल्का बुखार आने पर टेबलेट लेने की सलाह दी गयी थी. हालांकि भारत बायोटेक ने बच्चों को वैक्सीन लेने के बाद पैरासिटामोल या अन्य दर्द निवारक दवा लेने से मना किया है. कंपनी ने कहा है कि अगर आपको  दवा की जरूरत महसूस हो रही है तो पहले किसी डॉक्टर से परामर्श जरूर करें. अगर वैक्सीन लेने के बाद इसके अलावा भी कोई लक्षण दिखते हैं और वो माइल्ड नहीं हैं.  तो डॉक्टर से संपर्क करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp