alt="" width="157" height="300" /> बैठक में समस्याओं की जानकारी देते शांति समिति के सदस्य अरबिंद कुमार पांडेय.[/caption] इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो
में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पंडाल के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. सभी पूजा पंडालों में सप्तमी से नवमी तक पानी का टैंकर रहना चाहिए. लाइट की व्यवस्था सभी जगहों पर होनी चाहिए. पूजा समिति के लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा मैदान में स्लैग गिराया जाए, ताकि पानी न जमे और गड्ढों को भरा जा सके. सिदगोड़ा क्षेत्र में सूअर की काफी समस्या है. सूअर पंडाल के आस-पास नहीं पहुंचे, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. अंत में संतोष ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में जेएनएसी के सिटी मैनेजर, सिदगोड़ा थाना प्रभारी और पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment