Search

सिदगोड़ा थाना शांति समिति की हुई बैठक, एसडीओ ने कहा- भोग बनाएं, लेकिन होम डिलीवरी करें

Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना शांति समिति और दुर्गा पूजा समितियों की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक सिदगोड़ा रामकृष्ण मिशन स्कूल में हुई. बैठक में एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा समिति पंडाल के आस पास कोई भी दुकान नहीं लगने देंगे. खाने पीने की भी दुकान नहीं लगाई जाएगी. पंडालों को सजाया नहीं जाएगा. किसी भी थीम पर पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा. पूजा समिति भोग बना सकती है, लेकिन पंडाल में वितरण नहीं किया जाएगा. इसकी होम डिलीवरी कर सकते हैं. शांति समिति के सदस्य सह समाजसेवी अरबिंद कुमार पांडेय ने दुर्गा पूजा के समय होने वाली समस्याओं की जानकारी दी. [caption id="attachment_163666" align="aligncenter" width="157"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/SIDGORA-THANA-SHANTI-SAMITI-157x300.jpg"

alt="" width="157" height="300" /> बैठक में समस्याओं की जानकारी देते शांति समिति के सदस्य अरबिंद कुमार पांडेय.[/caption] इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पंडाल के आसपास साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए. सभी पूजा पंडालों में सप्तमी से नवमी तक पानी का टैंकर रहना चाहिए. लाइट की व्यवस्था सभी जगहों पर होनी चाहिए. पूजा समिति के लोगों ने कहा कि दुर्गा पूजा मैदान में स्लैग गिराया जाए, ताकि पानी न जमे और गड्ढों को भरा जा सके. सिदगोड़ा क्षेत्र में सूअर की काफी समस्या है. सूअर पंडाल के आस-पास नहीं पहुंचे, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. अंत में संतोष ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में जेएनएसी के सिटी मैनेजर, सिदगोड़ा थाना प्रभारी और पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp