Search

सिदगोड़ा थाना शांति समिति की बैठक कल रामकृष्ण मिशन स्कूल में होगी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/sidgora-thana1-214x300.png"

alt="" width="214" height="300" /> Jamshedpur : दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को दोपहर एक बजे से सिदगोड़ा थाना शांति समिति की बैठक होगी. बैठक दोपहर एक बजे से रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा के मीटिंग हॉल में होगी. बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव और शांति समिति सदस्य शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धालभूम संदीप कुमार मीणा और डीएसपी (मुख्यालय वन) करेंगे. इसे भी पढ़ें : गुलाब">https://lagatar.in/gulab-effect-water-enters-dozens-of-houses-in-lower-reaches-of-badajamda-city-drains-overflowing/">गुलाब

का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर
बैठक में दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी. इसमें शामिल लोग भी अपनी मांग को रखेंगे. बैठक में सभी सदस्यों से भाग लेने की अपील की गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp