Search

सिद्धू का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी

Amritsar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी को जब हवाई मार्ग से जाना था. सड़क से जाने का प्लान नहीं था. तो वे कैसे गये. इतना ही नहीं सिद्धू ने पूछा कि क्या इस मामले में आईबी और सेंट्रल एजेंसी जिम्मेदार नहीं हैं. सिद्धू ने कहा, रैली में लोग नहीं थे. इसलिए ये पूरी प्लान रचा गया. उन्होंने कहा, रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं. लेकिन 500 भी लोग नहीं आये. ऐसे में ये सब ड्रामा किया गया है. सिद्धू ने कहा, बीजेपी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने का प्रयास

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने कहा, हर एक पंजाबी, कांग्रेस का कार्यकर्ता देश की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा. सिद्धू ने कहा, पीएम मोदी जी पंजाब में यह कहना कि आपकी जान को खतरा है, ये स्वांग है, ये ड्रामा है. ये मैं मानता हूं कि बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने का प्रयास है.

सिद्धू ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाये सवाल

सिद्धू ने कहा, आज तक ऐसा नहीं हुआ होगा, कि 70 हजार कुर्सियों पर 500 लोगों को देश का पीएम संबोधित करे. एक पूर्व पीएम तो ऐसा कर सकता है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा सिर्फ पंजाब पुलिस तक सीमित है. क्या रॉ, आईबी और सेंट्रल एजेंसी के हजारों लोग इसमें लगे रहते हैं. जब सड़क से जाने का प्लान नहीं था. तो ये क्यों बदला. अगर बदला तो बहुत साफ है कि वे इस बात से बचने के लिए बहाना बनाया कि रैली में भीड़ नहीं थी.

पंजाब में 60% किसान आपके विरोध में

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी ऐसा पहली बार नहीं कर रही. हमारा किसान दिल्ली के बॉर्डर पर हक मांगने के लिए खड़ा रहा. न तो उसे एमएसपी की बढ़त मिली. आपने कहा था कि इनकम तो डबल कर देंगे. आपने डबल तो छोड़ो, उनके पास जो था, वो भी छीन लिया. आपने किसानों को आतंकी, मवाली, आंदोलनजीवी और खालिस्तानी तक कहा. मैं ये मान सकता हूं कि आपके विरोध में 60% किसान खड़ा हो सकता है. लेकिन इनमें से एक भी ऐसा आदमी नहीं था, जिनसे आपको जान का खतरा था. ऐसे में ये कहना कि आपकी की जान को खतरा था, ये पंजाब और पंजाबियत का अपमान है.

इसे भी पढ़ें-  बिहार">https://lagatar.in/operation-prahar-started-in-bihar-160-criminals-arrested/">बिहार

में ऑपरेशन प्रहार शुरू, 160 अपराधी गिरफ्तार 

गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे. यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया था. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी. उधर, पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp