Search

साहिबगंज में हूल दिवस पर 30 जून को सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़

  • खेल निदेशालय की पहल 
Sahibganj : झारखंड पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन साहिबगंज के तत्वावधान में हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को सुबह 7 बजे पचकठिया शहीद स्थल से सिदो-कान्हू की जन्म स्थली भोगनाडीह पार्क बरहेट तक पुरुष वर्ग के लिए राज्य स्तरीय सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया है. इसके अलावा विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा

  • 1 से 5 तक को - 42 ईंच, 32 ईंच के स्टैंडर्ड कंपनी की एलसीडी टीवी
  • 6 से 8 तक को साईकिल
  • 9 से 20 तक को ट्रैक सूट
  • 21 से 30 तक को टी शर्ट
इसे भी पढ़ें – देर">https://lagatar.in/mlas-expressed-displeasure-over-late-release-of-funds-sought-answers-from-officers/">देर

से फंड रिलीज होने पर विधायकों ने जताई नाराजगी, अफसरों से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp