Search

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय: राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को समाजसेवा का संदेश दिया

  • •    विवि न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि जनजातीय समाज की संस्कृति, विरासत और परंपराओं का संरक्षक भी
  • •    दीक्षांत केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बड़े उत्तरदायित्व की शुरुआत है

Ranchi :  सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों को समाजहित में काम करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि जनजातीय समाज की संस्कृति, विरासत और परंपराओं का संरक्षक भी है.

 

जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ाना जरूरी


राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ाना और स्थानीय समस्याओं पर आधारित शोध को प्रोत्साहित करना विश्वविद्यालयों का दायित्व है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास और सामाजिक चुनौतियों के समाधान खोजने में अग्रणी बनें


सिदो और कान्हु से प्रेरणा लें

 

राज्यपाल ने सिदो और कान्हु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संथाल विद्रोह ‘हूल क्रांति’ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है, जिसने साहस, आत्मसम्मान और संगठन की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की. उन्होंने विद्यार्थियों को इन वीरों से सतत प्रेरणा लेने का आह्वान किया

 

दीक्षांत केवल औपचारिकता नहीं


राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बड़े उत्तरदायित्व की शुरुआत है. यह उपाधि विद्यार्थियों के परिश्रम, अभिभावकों के त्याग और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का प्रतीक है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाजहित में करने का आह्वान किया.

 

झारखंड के युवा राष्ट्र-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे


राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प तभी पूर्ण होगा जब हमारे विश्वविद्यालय नवाचार, अनुसंधान, कौशल विकास और प्रभावी शैक्षणिक पद्धतियों को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि झारखण्ड के युवा अपनी ऊर्जा, क्षमता और दृढ़-संकल्प के साथ इस राष्ट्र-निर्माण के अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

 



 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp