- सभी 32623 गांव सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के गठन के लिए आम सभा बुलाई जाएगी
- क्लब के पद धारकों की उम्र 18 से 40 वर्ष तय
- गठित क्लब की वर्ष में कम से कम चार बैठक की जायेगी.
- Subham Kishor
जिला स्तरीय खेल क्लब का गठन प्रखंड के अधिकारी करेंगे
जिला स्तर पर बैठक कर जिले के सभी प्रखंड स्तरीयसिदो कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य जिला स्तरीय सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का गठन करेंगे. इसमें भी निर्वाचन द्वारा पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होगा.सोसाइटी के रूप में सभी क्लबों का होगा रजिस्ट्रेशन
सभी सिदो कान्हू क्लब का रजिस्ट्रेशन 1860 सोसाइटी एक्ट के रूप में कराया जाएगा. झारखंड खेल प्राधिकरण राज्य स्तरीयसिदो कान्हू युवा खेल क्लब की भूमिका निभाएगा. प्रत्येक गांवों में क्लब के अंतर्गत बिरसा पुस्तकालय तथा दिशोम जिम्नाजियम की स्थापना होगी.क्लब को मिलेगा 25 हजार रुपये अनुदान
गांव स्तर पर प्रत्येक क्लब को उपायुक्त द्वारा 25 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा. क्लब दान, भेंट एवं अन्य स्रोत से भी आय प्राप्त कर सकता है. बिरसा पुस्तकालय एवं दिशोम जिम्नाजियम के भवनों का निर्माण सांसद एवं विधायक मद से होगा. इसकी देखरेख के लिए उपायुक्त की अनुशंसा पर प्रतिवर्ष अधिकतम 5 लाख रुपये तक के अनुदान भी दिए जाएंगे. स्टेडियम, जिम्नाजियम, खेल सुविधाओं के पट्टा, टिकट बिक्री, विज्ञापनों से भी क्लब को आय प्राप्त होगा.सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के मुख्य कार्य
- सिदो कान्हू युवा खेल क्लब खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्य, कला, विकास कार्य, कौशल विकास एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. अपने क्षेत्र की प्रत्येक सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा तथा स्थानीय त्योहारों के परंपराओं को संजोए रखने का प्रयास करेगा.
- क्षेत्र की विशिष्ट नृत्य कला, गायन वादन कला, चित्रकला आदि के अनुरक्षण एवं संवर्द्धन का प्रयास करेगा और अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक या पुरातात्विक महत्व के धरोहरों के संरक्षण एवं विकास का काम करेगा. विभिन्न खेल एवं कला में विशिष्ट युवा प्रतिभा को तराशने, निखारने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कराने का प्रयास करेगा.
शराबखोरी, डायन प्रथा, भ्रूण हत्या पर भी लगाएगा रोक
क्लब समाज में व्याप्त शराबखोरी, नशापान, डायन प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाएगा. साथ ही जाति, धर्म, लिंग, नस्ल आदि के भेदभाव को दूर करने का प्रयास करेगा.इस वर्ष 3200 सिदो कान्हू युवा खेल क्लब बनाने का लक्ष्य- दास
उपनिदेशक साझा देव शंकर दास ने बताया कि इस वर्ष सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के लिए लगभग 8 करोड़ का बजट है और इसे देखते हुए इस वर्ष 3200 सिदो कान्हू युवा खेल क्लब बनाने का लक्ष्य है. हर जिले में कम से कम 130 क्लब बनाए जाएंगे. यह भविष्य को देखते हुए बहुत अच्छा कदम है. इसे भी पढ़ें – महागठबंधन">https://lagatar.in/complaint-eci-new-name-grand-alliance-india-eci-took-cognizance-complaint-pankaj-yadav-of-ranchi/">महागठबंधनके नये नाम INDIA की ECI से शिकायत, रांची के पंकज यादव की शिकायत पर ECI ने लिया संज्ञान [wpse_comments_template]
Leave a Comment