Search

झारखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर अभियान

  •  हाईकोर्ट के जज की नियुक्ति के लिए बाहरी अधिवक्ता का नाम भेजने का विरोध
Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता बुधवार को कोर्ट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. यह अभियान एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य झारखंड हाईकोर्ट के नियमित अधिवक्ताओं के अलावा किसी भी बाहरी अधिवक्ता का नाम हाईकोर्ट के जज की नियुक्ति के लिए कोलिजियम को भेजने के विरोध में है.  इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अधिवक्ताओं ने अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. इससे पहले, एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि यदि नियमित अधिवक्ताओं के अलावा किसी अन्य का नाम जज के रूप में नियुक्ति के लिए भेजा गया, तो इसका विरोध किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp