Lagatardesk : सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर रिलीज से पहले चर्चा में बनी हुई है. जो ईद के मौके पर रिलीज होगी. हाल ही मेकर्स ने फिल्म ‘सिकंदर’ से एक और नया गाना जो ‘बम बम भोले रिलीज किया है.जिसमें एक्टर होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं
सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा ‘बम बम भोले गाना आज 1.11 बजे रिलीज होगा’. ढेर सारा गुलाल और फुल ऑन होली वाइब से भरपूर है बम बम भोले शंभू का टीजर.
View this post on Instagram
“>
टीजर को मिला भरपूर प्यार
कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने सिकंदर का टीजर रिलीज किया था. जिसमें धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग हैं. टीजर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, ‘दादी ने मेरा नाम ‘सिकंदर’ रखा था, दादा ने ‘सिकंदर’ और प्रजा ने राजा साहब. जिसके बाद एक जोर का धमाका होता है. सलमान के एक और पावरफुल डायलॉग से टीजर का अंत होता है, कायदे में रहो फायदे में रहोगे वरना शमशान या कब्रिस्तान में रहोगे.
स्टारर कास्ट
‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर रिलीज. जिसका निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया है.