Search

मजदूर नेता रहे सिकंदर जामुदा के छोटे भाई की तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत

[caption id="attachment_165428" align="aligncenter" width="213"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/sardar-213x300.jpg"

alt="" width="213" height="300" /> सरदार जामुदा की फाइल तस्वीर.[/caption] Chakradharpur : मजदूर नेता रहे सिकंदर जामुदा के छोटे भाई सरदार जामुदा की बीती रात अचानक मौत हो गयी. सरदार जामुदा खूंटपानी प्रखंड के लोरदा पंचायत के उपमुखिया भी थे. अचानक हुई इस घटना से सिकंदर जामुदा के घर पर मातम का माहौल है. बताया गया है कि सरदार जामुदा की बीती रात अचानक कियापता गांव स्थित उनके घर में ही तबीयत ख़राब हो गयी थी. परिवार वाले उसे ऑक्सफोर्ड अस्पताल में ईलाज के लिए ले गए थे, लेकिन वहां ईलाज संभव नहीं होने पर उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरदार जामुदा को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को ही सरदार जामुदा का अंतिम संस्कार किया जाना है. सरदार जामुदा अपने पीछे अपनी पत्नी कोल्हापुरी जामुदा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. इधर इस वक्त आपराधिक मामले में सिकंदर जामुदा जेल में हैं. परिवार वालों ने न्यायायल में भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिकंदर जामुदा को कुछ देर के लिए छोड़ने की अर्जी दी है. मालूम रहे की सिकंदर जामुदा ने चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन इसके बाद कई अपराधिक मामलों में उसकी संलिप्तता का आरोप लगा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल में रखा गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp