कोरोना अपडेट: संक्रमित से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, तीन की मौत, 248 मिले संक्रमित छोटी उम्र पर बड़ी शहादत का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार हिन्दू धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बाबा अजित सिंह और बाबा जुझार सिंह ने वीरता का परिचय देते हुए जंग के मैदान में मुगलों से लड़े और शहीदी प्राप्त की. वहीं दोनों छोटे सहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को अल्प आयु में दीवारों में मुगलों ने चिनवा दिया था, परंतु उनके अंदर डर की कोई झलक तक नहीं थी. रघुवर ने कहा कि इतनी कम उम्र में ऐसा बलिदान शायद ही किसी इतिहास में देखने को मिलता हैं. सिख कौम ने धर्म और राष्ट्र के लिए सदा संघर्ष किया है और बलिदान दिया हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी झारखंड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्य्क्ष गुंजन यादव, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा एवं पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार उपस्तिथ हुए।
सिख कौम ने सदा देश के लिए बलिदान दिया : रघुवर दास
Jamshedpur : "निक्कियां जिंदां, वड्डा साका”...इन लफ्जों को सुनते ही सिख संगत दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करती है. गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर सिखों को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को घोषित वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को कीताडीह स्थित गौरी भवन मैदान में कार्यक्रम संयोजक धर्म सिंह वालिया और सह संयोजक नवजोत सिंह के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कीताडीह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और साहिबजादों की याद में आयोजित अरदास में समिल्लित हुए. गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रधान जगजीत सिंह गांधी के नेतृत्व में रघुवर दास का अभिनंदन और स्वागत किया गया. संगत को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने सिखों की कौम को राष्ट्र निर्माता के नाम से संबोधित करते हुए वीर साहिबजादों के साहस के बारे बताया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-corona-update-number-of-people-recovering-more-than-infected-three-killed-248-found-infected/">जमशेदपुर
कोरोना अपडेट: संक्रमित से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, तीन की मौत, 248 मिले संक्रमित छोटी उम्र पर बड़ी शहादत का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार हिन्दू धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बाबा अजित सिंह और बाबा जुझार सिंह ने वीरता का परिचय देते हुए जंग के मैदान में मुगलों से लड़े और शहीदी प्राप्त की. वहीं दोनों छोटे सहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को अल्प आयु में दीवारों में मुगलों ने चिनवा दिया था, परंतु उनके अंदर डर की कोई झलक तक नहीं थी. रघुवर ने कहा कि इतनी कम उम्र में ऐसा बलिदान शायद ही किसी इतिहास में देखने को मिलता हैं. सिख कौम ने धर्म और राष्ट्र के लिए सदा संघर्ष किया है और बलिदान दिया हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी झारखंड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्य्क्ष गुंजन यादव, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा एवं पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार उपस्तिथ हुए।
कोरोना अपडेट: संक्रमित से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, तीन की मौत, 248 मिले संक्रमित छोटी उम्र पर बड़ी शहादत का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार हिन्दू धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बाबा अजित सिंह और बाबा जुझार सिंह ने वीरता का परिचय देते हुए जंग के मैदान में मुगलों से लड़े और शहीदी प्राप्त की. वहीं दोनों छोटे सहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को अल्प आयु में दीवारों में मुगलों ने चिनवा दिया था, परंतु उनके अंदर डर की कोई झलक तक नहीं थी. रघुवर ने कहा कि इतनी कम उम्र में ऐसा बलिदान शायद ही किसी इतिहास में देखने को मिलता हैं. सिख कौम ने धर्म और राष्ट्र के लिए सदा संघर्ष किया है और बलिदान दिया हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, सह संयोजक कुलवंत सिंह बंटी झारखंड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्य्क्ष गुंजन यादव, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा एवं पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार उपस्तिथ हुए।

Leave a Comment