Search

शहादत पखवाड़ा मना रहा जमशेदपुर का सिख समुदाय,  कई गुरुद्वारों में धार्मिक आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22-gurudawara-200x300.jpg"

alt="" width="200" height="300" /> Jamshedpur :सिख समुदाय श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों, माताजी एवं बाबा जीवन सिंह रंगरेटा के साथ ही सैकड़ों सिखों की शहादत को नमन करते हुए शहादत पखवाड़ा मना रहा है. जमशेदपुर के विभिन्‍न गुरुद्वारों में सोमवार से विविध धार्मिक आयोजन संचालित किए जा रहे हैं, जिससे नई पीढ़ी को सिख पंथ की महान विरासत एवं शहादत से अवगत कराया जा सके.

गुरु तेग बहादुर मेमोरियल सभागार में  दो दिवसीय “सफर ए शहादत” कार्यक्रम

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में गुरु तेग बहादुर मेमोरियल सभागार में पहली बार दो दिवसीय “सफर ए शहादत” कार्यक्रम होगा. मंगलवार को रखे गए श्री अखंड पाठ का भोग गुरुवार को होगा और गुरुवार एवं शुक्रवार को धार्मिक समागम होगा. जिसमें इंटरनेशनल पंथक ढाडी जत्था प्रो. भूपेंद्र सिंह प्रीत, पारसमणी अमृतसर वाले, शहीदी इतिहास पर प्रकाश डालेंगे. इसके अलावा भाई धर्मवीर सिंह अमृतसर वाले, स्थानीय कीर्तनी जत्थे व कथावाचक भाई गुरप्रताप सिंह, भाई रामप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रभजोत सिंह मनी समेत विभिन्‍न जत्थे गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे. दोनों दिन संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा.

मानगो गुरुद्वारा में बच्चों को विरासत से जोड़ने का प्रयास

मानगो गुरुद्वारा में  27 दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा,  इसमें बच्चों को गुरबाणी कीर्तन इतिहास विरासत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि कथावाचक गुरु प्रताप सिंह आनंदपुर साहिब, सरसा नदी ते विछोड़ा, चमकौर की गड़ी का युद्ध व सरहिंद में छोटे साहबजादे का दीवार में चुना जाना जैसे ऐतिहासिक घटनाओं की जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही हजूरी रागी हरजिंदर सिंह कीर्तन गायन कर रहे हैं तथा इसमें पूरी कमेटी सहयोग कर रही है.

तार कंपनी गुरुद्वारा में 23 दिसंबर को श्री अखंड पाठ , भोग 26 को 

तार कंपनी गुरुद्वारा कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे बेटे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह का शहादत दिवस को श्रद्धा के साथ शनिवार 25 दिसंबर को मनाया जा रहा है. 23 दिसंबर को श्री अखंड पाठ रखा जाएगा और इसका भोग 25 दिसंबर को किया जाएगा. नामदा बस्ती गुरुद्वारा में 26 दिसंबर रविवार की दोपहर में रंगरेटा महासभा महिला समिति की ओर से शहादत दिवस का आयोजन किया जाएगा . समिति के अध्यक्ष बीबी किरनजीत कौर ने बताया कि 24 दिसंबर को पाठ रखा जाएगा जिसका भोग 26 दिसंबर को होगा . वहीं टिनप्लेट गुरुद्वारा में 26 दिसंबर रविवार को गुरुद्वारा साहिब में पंथ के महान शहीदों को याद किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp