Jamshedpur : सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने सरताज-ए-हिंद शहीद ऊधम सिंह का 81वां शहादत दिवस मनाया. शनिवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सदस्यों ने प्रधान सतबीर सिंह गोल्डु के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सतबीर सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए. सीजीपीसी के अध्यक्ष गुरमुख सिंह मुखे ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर सतविंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह शालू, जगजीत सिंह, मलविंदर सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
उधम सिंह के जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए : सतनाम सिंह
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने शहीद उधम सिंह की 81वीं बरसी पर उन्हें वर्चुअल श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि शहीद उधम सिंह के जीवन से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए. इंदर सिंह इंदर, अमरजीत सिंह भामरा, हरप्रीत सिंह रिखराज ने कहा कि आज हम जो आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्हीं अमर शहीदों की देन है.