Search

सड़कों पर पसरा सन्नाटा, बेवजह घूमने वालों से पुलिस कर रही सख्ती से पूछताछ

Koderma: जिले का प्रमुख शहर झुमरीतिलैया में दोपहर बाद 2 बजे के बाद बंद होने से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. यहां ज्यादातर दुकाने दोपहर के बाद बंद हो गईं. वहीं ड्यूटी में लगाए गए आईआरबी के जवान सड़कों पर मुस्तैद दिखे. आपको बता दें कि दोपहर बाद 3 बजे के बाद रास्ते में आने जाने वाले लोगों से जवानों ने पूछताछ करना शुरू किया. जिसके बाद कुछ लोगों के पास सटीक कारण था. तो अधिकतर लोग बेवजह आते जाते दिखे. पुलिस के जवानों ने बेवजह घूमने वाले लोगों को चेतावनी देकर कहा कि, आप लोग लॉकडाउन का पालन करें. नहीं तो आप लोगों के साथ सख्ती से पेश आना होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि आप अपना एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल करें. और स्वस्थ जीवन जीने का प्रयास करें. इसी वजह से हमलोग आपकी सेवा में लगे हुए हैं. हम नहीं चाहते हैं कि आप लोगों को बेवजह की परेशानी उठानी पड़े. आपको बता दें कि कोडरमा पुलिस कप्तान डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने जिले के अंदर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए आईआरबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया है. आईआरबी के जवानों में कुल 50 लोग हैं, जिनमें 15 महिला जवान भी शामिल हैं.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp