Search

सिल्ली की खबरें- केसीसी ऋण वितरण शिविर और राष्ट्रीय पुस्तकालय सलाहकार का पिस्का दौरा

सिल्लीः प्रखंड कार्यालय में केसीसी ऋण वितरण शिविर, सुदेश हुए शामिल

Silli: यूनियन बैंक की ओर से सिल्ली प्रखंड कार्यालय परिसर में किसानों के बीच केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. विधायक सुदेश कुमार महतो एवं जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी तथा विभिन्न पंचायतों के मुखिया आदि ने विभिन्न गांवों के कुल 172 किसानों के बीच केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इस मौके पर उपस्थित यूनियन बैंक के डिप्टी जोनल हेड आलोक कुमार ने बताया कि इसके माध्यम से किसानों को चार करोड़ 85 लाख रुपए के ऋण दिए जाएंगे. इस मौके पर चीफ मैनेजर (आरएबीडी) राजीव रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमला कांत महतो, मुरी शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, सिल्ली शाखा प्रबंधक अमूल कुमार, आरडीओ सिल्ली रिशा वरण, आरडीओ मुरी रवि रंजन, सोमरी देवी मुखिया सीमा कुमारी गोंझु, लालू उरांव, हरिपद मांझी, समेत प्रखंड के मुखिया, पंसस एवं किसान मौजूद थे. ------------ [caption id="attachment_734852" align="alignnone" width="1040"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/5555-1.jpg"

alt="" width="1040" height="588" /> पिस्का गांव पहुंचे राष्ट्रीय पुस्तकालय सलाहकार- डॉ राजा राम महतो[/caption]

पिस्का गांव पहुंचे राष्ट्रीय पुस्तकालय सलाहकार- डॉ राजा राम महतो

Silli: मुरी ओपी थाना क्षेत्र के पिस्का गांव में जहां पिछले दिनों कुएं में दब जाने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. शनिवार को राष्ट्रीय पुस्तकालय के सलाहकार सदस्य कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजा राम महतो मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के कुएं को देखा साथ ही मृतकों के परिजनों से मिले. घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने इस घटना पर जिस तरह से अपने कार्य का परिचय दिया है. गांव में लगातार 25 घंटे तक घटनास्थल पर रहकर सारा कार्य को करते हुए मिशन को पूरा किया. उनके लिए जितना कहा जाए उतना कम होगा. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर परिजनों को दिए जाने वाले मुआवजा के संबंध में जानकारी ली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp