चांदी की कीमत 240 रुपये घटी
फिलहाल चांदी में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसकी कीमत में 240 रुपये यानी 0.38 फीसदी की गिरावट आयी है. जिसके बाद इसकी कीमत 62,420 रुपये प्रति कि.ग्रा. हो गयी. पिछली क्लोजिंग में यह 62,660 के लेवल पर समाप्त हुई थी. अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें तो इसी अवधि में गोल्ड 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,825.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं चांदी में भी 0.39 फीसदी टूटकर 23.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. इसे भी पढ़े ; ICWA,">https://lagatar.in/twitter-accounts-of-icwa-ima-and-mann-desi-mahila-bank-hacked-late-last-night-renamed-elon-musk/">ICWA,IMA और मान देसी महिला बैंक का ट्विटर अकाउंट देर रात हैक, नाम बदलकर किया गया एलन मस्क
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के अनुसार, आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे हैं. इसकी कीमतें प्रति ग्राम पर बिना जीएसटी चार्ज के बतायी गयी है.| सोना/चांदी | शुद्धता | प्राइस |
| सोना (10 ग्रा.) | 999 | 48,083 |
| सोना (10 ग्रा.) | 995 | 47,890 |
| सोना (10 ग्रा.) | 916 | 44,044 |
| सोना (10 ग्रा.) | 750 | 36,062 |
| सोना (10 ग्रा.) | 585 | 28,129 |
| चांदी (1 कि.ग्रा.) | 999 | 61,979 |
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाये जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
- 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
- 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
- 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
- 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
ने Apple के खिलाफ दिये जांच के आदेश, भारत में अपने पोजिशन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
एसएमएस के जरिये भी पता कर सकते हैं सोने-चांदी के रेट्स
IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको ताजा रेट्स मिल जायेंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co">https://www.ibjarates.com/">www.ibja.coया ibjarates.com">https://www.ibjarates.com/">ibjarates.com
पर देख सकते हैं. इसे भी पढ़े ; जॉन">https://lagatar.in/john-abraham-and-his-wife-priya-became-corona-positive-the-couple-quarantined-themselves/">जॉन
अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया हुईं कोरोना पॉजिटिव, कपल ने खुद को किया क्वारंटीन [wpse_comments_template]

Leave a Comment