Ranchi: संत जेवियर्स कॉलेज के 1994-96 और 1996-99 बैच के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के पूर्ववर्ती छात्रों ने शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल फादर रोबर्ट प्रदीप कुजूर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान 11 मई को होने वाले "सिल्वर जुबली रीयूनियन" कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई. प्रिंसिपल ने पूर्ववर्ती छात्रों को कई सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया. इस रीयूनियन में लगभग तीन सौ से अधिक देश-विदेश में रह रहे सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं, अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा कॉलेज के वर्तमान प्रबंधन को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें - यह">https://lagatar.in/this-is-the-defeat-of-kejriwals-deceit-and-politics-of-deception-congress-government-will-be-formed-in-delhi-in-2030-jairam-ramesh/">यह
केजरीवाल के छल, धोखे की राजनीति की हार, 203O में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी : जयराम रमेश
संत जेवियर्स कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का सिल्वर जुबली रीयूनियन मई में

Leave a Comment