Simdega/Bano : आकाशीय बिजली गिरने से बानो में 17 लोग झुलस गये. सभी को बानो सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ बानो यादव बैठा और थाना प्रभारी फिलिप माइंड अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएस +2 उच्च विद्यालय बानो के मैदान में मंगलवार को फुटबॉल मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सिमडेगा और आसपास के इलाके से कई लोग फुटबॉल देखने पहुंचे थे. दर्शक मैच अचानक देख ही रहे थे कि अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और 17 लोग इसकी चपेट में आ गये. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/cultural-program-organized-in-latehar-kasturba-vidyalaya-won-first-prize/">लातेहार
में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, कस्तूरबा विद्यालय ने जीता प्रथम पुरस्कार [wpse_comments_template]
सिमडेगा : फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोग झुलसे

Leave a Comment