Search

सिमडेगा : एसके बागे महिला हॉकी टूर्नामेंट का आगाज

Simdega: जिला के कोलेबिरा प्रखंड के बरवाडीह में जिलास्तरीय 31वीं एसके बागे महिला हॉकी टूर्नामेंट का अगाज हो गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन विगत 31 वर्षों से किया जा रहा है. इसमें कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों ने खेल कर ख्याति पाई. इस टूर्नामेंट में खेलकर आगे बढ़ने वालों में असुंता लकड़ा, मसीरा सुरीन जैसे कई नाम हैं. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nutan-banra-of-womens-college-got-the-best-nss-volunteer-award/">चाईबासा

: महिला कॉलेज की नूतन बानरा को मिला बेस्ट एनएसएस वॉलिंटियर का अवार्ड
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/kkkk-6.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का समापन

संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, बरवाडीह में हर वर्ष एसके बागे हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाता है. इसका आयोजन स्टेडियम में किया जा रहा है. जिलास्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट का समापन 16 अक्टूबर को होगा. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेग विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर दूतमिन हेंब्रोम, श्यामलाल प्रसाद और विनोद कुमार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/on-october-13-in-dhanbad-district-the-government-program-will-be-held-at-your-doorstep-at-14-places/">धनबाद

जिले में 13 अक्टूबर को 14 स्थानों पर होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp