: सोरेन परिवार ने झारखंड में लूट व भ्रष्टाचार को बढ़ाया – सालखन
alt="" width="600" height="400" />
हादसे की बनी रहती है आशंका
यहीं नहीं छत भी इतनी कमजोर हो गई है कि कहीं छत का एक हिस्सा गिर न जाय. इससे चोट लगने की आशंका बनी रहती है. पदाधिकारी से इस संदर्भ में पूछने पर उन्होंने कहा कि आप लोग स्थिति अच्छी तरह से देख रहे हैं. इसमें बताने की कोई आवश्यकता नहीं है. पर जब तक वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाता तब तक हमें यहीं से सब काम करना होगा. अगर इसे रिपेयर कर दिया जाए तो चोट लगने की डर नहीं रहेगी.alt="" width="600" height="400" /> दूसरी खबर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन
alt="" width="600" height="320" /> Simdega: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा के प्रांगण में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम अधीक्षक सिमडेगा एवं विशेष अतिथि जिला परिषद शान्ति बाला केरकेट्टा जबकि जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा समारोह में शामिल हुए. वहीं समारोह मे प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मन मोह लिया. मुख्य अतिथि पुनित मिंज (श्रम अधीक्षक) द्वारा सभी मेघावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह के अंत में प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा यदुनाथ टुडू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ. इसे भी पढ़ें :IPS">https://lagatar.in/ips-ehtesham-waqarib-honored-with-ficci-award-for-work-against-human-trafficking/">IPS
एहतेशाम वकारिब मानव तस्करी के खिलाफ कार्य करने के लिए फिक्की अवार्ड से सम्मानित
alt="" width="600" height="320" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment