Search

सिमडेगा: कोचेडेगा में खुला आधार सेवा केंद्र

Simdega: सदर प्रखंड के पंचायत भवन कोचेडेगा में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ. सीएससी की ओर से पंचायत स्तरीय स्थाई आधार सेवा केंद्र का उद्धघाटन उपनिदेशक डीजीएम सीएससी सांख्यिकी विभाग के हृदय कुमार और स्टेट मैनेजर सीएससी के अजीत कुमार ने किया. इस अवसर पर पंसस भगवती देवी ने हर्ष व्यक्त किया. प्रज्ञा केंद्र संचालक सह मुखिया शिशिर टोप्पो ने पूरे सीएससी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं एक वीएलई के रूप में इस पंचायत में काम किया हूं. कहा कि सीएससी के माध्यम से आम जनों को जो सेवा प्रदान की है, आज उसी वजह से पंचायत के मुखिया पद पर आसीन हूं. आगे भी आमजनों को सीएससी के माध्यम से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी. जिला प्रबंधक विजय सिन्हा ने बताया कि आधार सेवा केंद्र के खुल जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों का निःशुल्क आधार नामांकन पंचायत भवन से ही किया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम

CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों का बायोमेट्रिक सुधार, जिसमें उनका फोटो, फिंगर प्रिंट एवं आयरिश सम्मिलित होगा, करने के लिए 100 रुपए भुगतान कर सेवा प्राप्त की जा सकती है. जिला प्रबंधक ने कहा कि सीएससी केंद्र के माध्यम से सीएससी प्रायोजित सभी सुविधाएं आम जनों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इनमें आधार आधारित भुगतान, बैंकिंग, डाक सेवा टैली लॉ, पैन कार्ड, लगान रसीद कटौती और जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित सभी सरकारी सेवाएं शामिल हैं. मौके पर जिला प्रबंधक विजय सिन्हा और योगेश वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– टी-20">https://lagatar.in/virat-kohli-will-play-100th-match-in-t20-will-be-the-second-player-to-play-100-matches-in-all-three-formats/">टी-20

में 100वां मैच खेलेंगे विराट कोहली, तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले होंगे दूसरे खिलाड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp