Search

सिमडेगाः शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण करने का आरोपी अरेस्ट

Simdega : सिमडेगा पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और उसका गर्भपात कराने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सुबोध कुमार को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपोस गांव से हुई है. पीड़िता के बयान पर उसके खिलाफ सिमडेगा महिला थाना में कांड संख्या-11/2025 (दिनांक 30.03.2025) के तहत दर्ज किया गया था. आरोपी सुबोध कुमार (पुत्र विजय प्रसाद) केरसई थाना क्षेत्र के रुसू गांव का रहने वाला है.

सुबोध कुमार दो माह से फरार से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गुपचुप तरीके से चाईबासा के लक्ष्मीपोस गांव में छुपकर रह रहा था. सिमडेगा एसपी के निर्देश पर सीनियर डीएसपी (मुख्यालय) के नेतृत्व में टीम गठित कर गांव में छापेमारी कर उसे पकड़ा गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 19 मई को आरोपी की बाइक जब्त की थी. छापेमारी में महिला थाना प्रभारी ईश्वरीय आशा बाड़ा, कांड के आईओ दुर्जय कुमार सिंह व सोनुआ थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp