Simdega : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ जावा से शराब बनाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की. कोलेबिरा पुलिस ने कई घरों में जाकर 85 किलो महुआ जावा को नष्ट किया. साथ ही आगे शराब न बनाने की हिदायत दी. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब का निर्माण नहीं करें, अन्यथा केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी. अभियान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बरवाडी के विभिन्न इलाकों पर चलाया गया. अभियान में सब इंस्पेक्टर रंजीत महतो, जितेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-people-throng-picnic-spots-on-new-year-enjoy-delicious-dishes/">रामगढ़
: नववर्ष पर पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ पड़े लोग, लजीज व्यंजनों का लिया आनंद [wpse_comments_template]
सिमडेगा : अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई, महुआ शराब को पुलिस ने किया नष्ट

Leave a Comment