परिवार हत्याकांड : सीआईडी की टीम ने कोर्ट में पेश की अबतक की जांच रिपोर्ट
किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गई
इस कार्यक्रम में मुम्बई दासरा संस्था से आई यासी जैन एवं दिल्ली से चेंज एलायंस प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी लीडर नवोनीता रूद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस के माध्यम से किशोर किशोरियों को जागरूक करना है. इसके लिये उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी जा रही. इस कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों में एक उम्र के साथ होने वाली समस्याएं, शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन एवं स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं समाधान को बताया जा रहा है. इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर सिनी झारखंड सुलगना दत्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिनी ने तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है. सिनी ने आर. के. एस. के कार्यक्रम में नवाचार लाया है जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम में साथिया की सहभागिता बढ़ाया, फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका को समझाया और कार्यक्रम की डिजिटाइजेशन करने का कार्य कर रही है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोर किशोरियों की स्वास्थ्य जांच भी की गई. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-the-efforts-of-the-councilor-in-govindpur-the-roads-damaged-in-the-rain-were-repaired/">जमशेदपुर: गोविंदपुर में पार्षद के प्रयास से बरसात में खराब हुई सड़कों की हुई मरम्मत
विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिया प्रकाश, प्रमुख विपीन पकंज मिंज, मुखिया संगीता मिंज, जितेन्द्र कुमार, विजय राम, जयंती कुमारी, सरोज बागे, रेशमा बड़ाईक के द्वारा पुरस्कृत किया गया. रूमाल गेम में भूमिका डांग, ज्योति, प्रशांत कुल्लू, एमोजी गेम में अमन कुमार, नूतन कुमारी, मेरी अजोनी बागे, क्विज प्रतियोगिता में अनोखा केरकेट्टा, प्रियंका टोपनो, बैलून गेम में अनोखा केरकेट्टा, अतीत केरकेट्टा, दीपक प्रधान को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रांची से आये राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर सुलगना दत्ता, सीनी संस्था के जिला समन्वयक सुब्रतो बासु, ठेठईटांगर प्रखंड समन्वयक भरत सिंह, बानो प्रखंड से एम. प्रसाद, कुरडेग से रेशमा कुमारी, सिमडेगा से नीलम बड़ाइक, कोलेबिरा से अर्चना पांडे, एएनएम जयंती कुमारी, सरोज बागे, रेशमा बड़ाईक, साथिया निशा बड़ाइक, संजना कुमारी, चंद्रिका कुमारी, अनिता कुमारी, अभिषेक कुमार एवं सभी सहिया लोगों का महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-district-committee-constituted-for-prevention-of-drug-trafficking/">गिरिडीह: मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम को लेकर जिला समिति गठित [wpse_comments_template]

Leave a Comment