Search

सिमडेगा : कुशल की सफलता पर अग्रवाल सभा-जैन सभा ने दी बधाई

Simdega : कपड़ा व्यवसायी पवन जैन राज के पुत्र कुशल जैन ने मेडीकल की  NEET परीक्षा में 720 में से 690 अंक प्राप्त कर पूरे देश में 379वां स्थान प्राप्त किया हैं. कुशल की सफलता पर अग्रवाल सभा, जैन सभा ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. वही कुशल ने कहा मैं डॉक्टर बनकर गरीब असहाय लोगों की सेवा करना चाहता हूं और मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और दादा दादी को जाता है जो हमेशा से मुझे प्रेरणा देकर डॉक्टर बनने के लिए प्रेरणादायक बने. कुशल के माता-पिता बताते हैं और शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है और पूरे मन से पढ़ाई के प्रति समर्पित था जिसका परिणाम आप देख रहे हैं. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर-">https://lagatar.in/jamshedpur-drug-dealers-targeting-the-countrys-youth-mudita-chandra/">जमशेदपुर-

देश के नौनिहालों को टार्गेट कर रहे ड्रग कारोबारी- मुदिता चंद्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp