Simdega : जिले के 24वें डीसी के रूप में अजय कुमार सिंह ने लिया पदभार ग्रहण कर लिया. उपायुक्त के आगमन पर उनका स्वागत परिसदन भवन में कई पदाधिकारियों ने किया. एनडीसी राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसओ पूनम कच्छप, डीपीआरओ शहजाद परवेज, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज ने बुके देकर डीसी का स्वागत किया. वहीं उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा सभी कर्मियों के सहयोग से जिले का विकास कर ऊंचाइयों पर ले जायेंगे. आमलोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/dddd-2-1-2.jpg"
alt="" width="600" height="600" /> इसे भी पढ़ें :
अब">https://lagatar.in/now-bills-will-be-sent-to-raj-bhavan-only-in-hindi-speaker/">अब
राजभवन को सिर्फ हिंदी में भेजे जाएंगे विधेयक : स्पीकर [wpse_comments_template]
Leave a Comment