BREAKING : CBSE 10 वीं का रिजल्ट जारी, 94.40% छात्र हुए सफल इसे भी पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-is-making-ed-a-weapon-defaming-congress-and-accusing-sonia-gandhi/">ईडी
को हथियार बना कांग्रेस को बदनाम व सोनिया गांधी पर आरोप लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी
alt="" width="600" height="400" />
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी
इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्राचार्य ने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे शिक्षकों ने पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य किया. इसी का नतीजा है कि आज विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत है. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-jmm-burnt-effigy-of-pm-and-home-minister-against-eds-action/">साहिबगंज: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पीएम व गृहमंत्री का जेएमएम ने पुतला फूंका
स्कूल से 76 विद्यार्थी 12 वीं की परीक्षा में हुए थे शामिल
शिक्षक ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में कुल 76 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. शिक्षकों ने बेहतर परिणाम के लिए एक-दूसरे के बीच मिठाईयां बाटी. इस अवसर पर वरीय शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, नमिता कुमारी, श्रवण कुमार चौरसिया, डॉ. सुमन कुमार सिंह, दीप्ति यादव, दीपांकर हल्दर, अवधेश रजक, अमित कुमार सिंह, वीरभान, संजय टोप्पो, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार चौबे, सुनयना कुमारी तिर्की सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -गुवा">https://lagatar.in/gua-celebrations-in-gua-on-draupadi-murmus-election-as-president/">गुवा: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर गुवा में जश्न [wpse_comments_template]

Leave a Comment