Search

सिमडेगा: प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पर युवक ने किया हमला, सिर पर लगी चोट

Simdega : मास्क चेकिंग अभियान के दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पर युवक ने हमला कर दिया. जिसे डिप्टी कलेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को नीचे बाजार के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक ने उनपर हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें - वोडाफोन-आइडिया">https://lagatar.in/closure-of-vodafone-idea-will-affect-bank-13-and-a-half-thousand-employees-and-countrys-credibility/124679/">वोडाफोन-आइडिया

के बंद होने पर बैंक, 13.5 हजार कर्मचारी और देश की साख पर पड़ेगा असर

गाड़ी बनाने के औजार से सिर पर किया वार 

जानकारी के अनुसार गैराज में काम कर रहे युवक को जब प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर मास्क पहने को कहा, तो वो भड़क गया और गाड़ी बनाने के औजार से सिर पर वार कर दिया.  पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, आरोपी फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ महेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसडीओ ने आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें -बेल्डीह">https://lagatar.in/light-at-beldih-graveyard-will-not-be-disturbed-at-night/124684/">बेल्डीह

ग्रेवयार्ड में लगी लाईट, रात में अंतिम संस्कार में नहीं आएगी दिक्कत

पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी

आरोपी युवक की पहचान नीचे बाजार निवासी अनिल कुमार तिर्की के रूप में की गई है. अनिल बाइक मिस्त्री का काम करता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल के एक साथी को हिरासत में ले लिया और आरोपी युवक को तलाश में जुट गयी. इसे भी पढ़ें -NIA">https://lagatar.in/nia-exposed-keralas-pro-isis-module-sending-money-to-is-organizations-in-jk/124667/">NIA

ने किया उजागर, जम्मू-कश्मीर में आईएस संस्थाओं को पैसे भेज रहा है  केरल का PRO आईएस मॉड्यूल   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp