Search

सिमडेगा : सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

Simdega : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. सदर प्रखंड के बीरू अरानी में जनता नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. महेंद्र भगत, कोलेबिरा के नावाटोली पंचायत भवन में शिवम सेवा केंद्र एवं रिसर्च सेंटर के निदेशक ललित कुमार एवं डॉ महेंद्र भगत द्वारा उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. शिविर में दवाइयों का भी वितरण किया गया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के निमित्त पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं कोलेबिरा में कोलेबिरा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मना रहा है इसीलिए हम कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ शिविर का आयोजन किया है. शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, महामंत्री दीपक पुरी, अनूप प्रसाद, तुलसी साहू, सत्नारायण प्रसाद, नवीन सिंह, घनश्याम सिंह, अनिरुद्ध सिंह, दिलेश्वर सिंह, चिंतामणि कुमार, भोला साहू, रणधीर प्रसाद सिंह, जनेश्वर बिरहोर, चैतन्य सिंह, दीपक बड़ाईक, सुरेंद्र लोहरा, अनिल कुमार नायक, पारसनाथ सिंह, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-obc-morcha-organized-health-camp-under-seva-pakhwada/">चाईबासा

: भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया स्वास्थ्य शिविर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp