Search

सिमडेगा : जंगल से व्यक्ति का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Simdega :  जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बरसलोया पंचायत स्थित जताटांड़ पहाड़ टोली के पास शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप सद मुंडा को इसकी सूचना दी. मुखिया ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.  इलाके में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने कोलेबिरा थाना को सूचित किया. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल, शव की पहचान और मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय चर्चा के अनुसार, यह हत्या का मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है. जंगल में शव किसका है और उसकी मौत कैसे हुई है, लोग इस रहस्य से पर्दा उठने का इंतजार कर रहे हैं.
Follow us on WhatsApp