Simdega: एक बार फिर नशे ने एक व्यक्ति की जान ले ली. मामला जलडेगा थाना क्षेत्र के लमडेगा पंचायत के भीतबुना गांव का है. हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगा है. मृतक की पहचान आयहुली बस्ती के दामोदर गोड के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घर में खानपान का आयोजन था. खाने के समय ही दामोदर और मंगरु के बीच कुछ विवाद हो गया. इसे भी पढ़ें– धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-3-25-crore-people-have-blessings-alamgir/">धनबाद
: हेमंत सरकार को कोई खतरा नहीं, 3.25 करोड़ जनता का आशीर्वाद है- आलमगीर बताया जाता है कि इसी दौरान मंगरु ने घर में रखे टांगा (बडा कुल्हाड़ी) से दामोदर पर हमला कर दिया. अत्यधिक खून बहने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंचे एएसआई आरके पाण्डेय व एसआई प्रदीप ने छापेमारी कर देर शाम आरोपी मंगरु को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोपी को शुक्रवार को मेडिकल के बाद जेल भेजा जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है. इसे भी पढ़ें– ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-nitish-kumar-hemant-soren-will-come-together-in-2024-to-defeat-bjp/">ममता
बनर्जी ने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन 2024 में भाजपा को हराने एक साथ आयेंगे [wpse_comments_template]
सिमडेगा: भाई ने ली भाई की जान, आरोपी गिरफ्तार











































































Leave a Comment