Search

सिमडेगा : केले की खेती कर बदली अपनी जिंदगी, लाखों की कमायी कर रहा अनीश

Simdega :  कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और हौसलों से ही उडान होती है. कुछ ऐसे ही हौसले और कोशिश बानो के एक किसान को प्रेरणास्रोत बना दिया. बानो प्रखण्ड के साहूबेड़ा पंचायत निवासी अनीश भेंगरा ने हाटिंगहोडे में लीज‌ कि जमीन लेकर 2.5 एकड़ में केले कि खेती कर अपनी जिंदगी ही बदल डाली. जब सारा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था. उस समय (2020) में रोजगार का सारा अवसर रूक गया था तब अनीश भेंगरा ने रोजगार का अवसर तलाश कर हौसला दिखाते हुए केले की खेती शुरू की. इस हौसले के बदौलत वे आज अच्छा आमदनी कमा रहे हैं. उन्होंने पशु रोधक हेतु कम बजट में करेंट मशीन का उपयोग किया है जिसे पशु छूते हैं तो उसे हल्का सा झटका का आभास होता है जिससे पशु भाग जाते हैं. भारतीय लोक कल्याण संस्थान के प्रखंड समन्वयक सोनू सिंह ने उससे मिलकर मुर्गी पालन और बत्तख पालन के प्रति भी हौसला बढाया और कहा अनीश भेंगरा भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा बन रहे किसान उत्पादक संगठन, बानो एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का डायरेक्टर भी हैं. किसान काफी उत्साह होकर केले की खेती के प्रति जोर देते हुए पशुपालन पर भी अपना रुचि व्यक्त किया है. यह नवयुवक किसान से प्रेरणा लेने की जरूरत है कि जिससे आपदा भी अवसर में बदल जाता है. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-25-years-imprisonment-for-raping-16-year-old-pahadia-girl/">दुमका

: 16 वर्षीय पहाड़िया लडकी से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की क़ैद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp