Simdega : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर कार्यकारिणी और कॉलेज इकाई का गठन किया गया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं. नवगठित इकाई ने कॉलेज की समस्याओं को आवाज देने और छात्र हित में सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया.
साथ ही, छात्रों के अंदर व्यक्तित्व विकास के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने का भी आह्वान किया. मौके पर संगठन मंत्री देवी सिंह ने परिषद के उद्देश्य और छात्र हितों में संगठन की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला.
वहीं जिला संयोजक शिवम केसरी ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और संगठन को और मजबूत बनाने का आग्रह किया. विभाग छात्रा प्रमुख संतोषी कुमारी ने कहा कि छात्र शक्ति अपने अधिकारों के लिए काम करें और अनुशासन से अपने व्यक्तित्व का विकास करें.
नगर इकाई की टीम
- मंत्री : जायंत पांडा
- सह मंत्री : शिव साहू, कौशल राज, गौरव पंडित
- एसएफडी प्रमुख : अनीश कुमार
- एसएफएस प्रमुख : आकाश बडाईक
- कला मंच प्रमुख : रेशमा कुमारी
- खेल प्रमुख : रघुवर सिंह
- नगर विद्यालय प्रमुख : आदित्य भगत
- सोशल मीडिया प्रभारी : रोमित
- सदस्य : अंजना, यश कुमार, गणेश भुइयां, बबलू सिंह, हर्ष अग्रवाल
कॉलेज इकाई की टीम
- अध्यक्ष : रिया सोनी
- उपाध्यक्ष : मोहित ठाकुर, सुलेखा कुमारी
- मंत्री : गौरव सिंह
- सह मंत्री : प्रियांशी कुमारी, उत्तम क्रिकेटर
- कला मंच प्रमुख : सुमंती डुंग डुंग
- खेलो भारत प्रमुख : तुलसी कुमारी
- एसएफडी प्रमुख : सुखबंती कुमारी
- स्टडी सर्किल प्रमुख : प्रियांशु सिंह
- सोशल मीडिया प्रभारी : सत्यवीर
- सदस्य : पायल कुमारी, चंचल कुमारी और रोशनी कुमारी
Leave a Comment