Search

सिमडेगा : ऑटो और बाइक में टक्कर, हादसे में दो घायल

Simdega: जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बोलबा के नजदीक एक ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि बोलबा आलिंगगुड निवासी चंद्रेश्वर सिंह अपनी बाइक (JH20E 0583) से सिमडेगा की तरफ आ रहा था. इसी क्रम में बोलबा मोड से कुछ दूर पहले सिमडेगा से बोलबा बाजार जा रही ऑटो (JH20D 6458) ने बाइक को टक्कर मार दिया. इसे भी पढ़ें -अपनी">https://lagatar.in/ravindra-ganjhu-has-laid-land-mines-for-his-safety/92752/">अपनी

सुरक्षा के लिए रविंद्र गंझू ने बिछा रखा है लैंड माइंस, चपेट में आ रहे पुलिस और ग्रामीण
हादसे में चंद्रेश्वर के पैर में चोट लगी है. वहीं ऑटो चालक को हल्की चोट है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्परतापूर्ण कार्रवाई करते हुए पहले घायलों को रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर पंहुचाई. जहां दोनों का इलाज कराया गया. दोनों घायलों की स्थिति अब ठीक है. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवायी कर रही है. इसे भी पढ़ें -राम">https://lagatar.in/ram-temple-land-purchase-dispute-ayodhya-mayors-nephew-bought-land-for-20-lakhs-and-sold-land-for-2-crore-50-lakhs/92763/">राम

मंदिर जमीन खरीद विवाद: अयोध्या मेयर के भांजे ने 20 लाख में खरीद कर 2 करोड़ 50 लाख में बेची जमीन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp