Search

सिमडेगा: राष्ट्र निर्माण के लिए सांस्कृतिक ज्ञान जरूरी-प्रणव कुमार

Kersai/Simdega: केरसई करील कुट शिवधाम में एकल अभियान के कार्यक्रमों के तहत 30 एकल विद्यालयों में चरित्र निर्माण सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रणव कुमार ने बच्चो को राष्ट्र निर्माण चरित्र निर्माण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण हेतु सांस्कृतिक ज्ञान जरूरी है और संस्कृति ज्ञान से ही हम चरित्र का निर्माण कर सकते हैं. राष्ट्र निर्माण के बारे में उन्होंने कहा अगर आसान भाषा में कहा जाए तो राष्ट्र उसे कहते हैं जो धर्म, भाषा, जाति, क्षेत्र, संस्कृति, परंपरा, सामान अतीत और एक सामान भविष्य एवं साझापन के विचारों पर एक होने की भावना को निर्मित करें. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-3900-cft-illegal-sand-seized-in-chirkunda-one-arrested-case-registered/">धनबाद

: चिरकुंडा में 3900 सीएफटी अवैध बालू जब्त, एक गिरफ्तार, केस दर्ज

गायत्री वंदना के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम की शुरूआत गायत्री मंत्र, विजय महामंत्र के साथ हुई. इस मौके पर खेल (उंची कूद, लम्बी कूद, कब्बड्डी, 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड़,) प्रतियोगिता का आयोजन किय गया. अच्छा प्रदर्शन करने वालों को चयनित किया गया. इन्हें क्रमशः जिला राज्य और आगे राष्ट्रीय स्तर तक मौका मिलेगा. खेल प्रशिक्षक सुरेन्द्र पातर, संच प्रमुख नूतन कुमारी, आचार्य भैया बहनों सहित केरसई के समाजसेवी शंभुनाथ मिश्र रवि गुप्ता गौतम कुमार, राजेश प्रसाद(हरि),प्रदीप कुमार, रुशू उमेश प्रसाद, दीपा टोली की बहनों की उपस्थिति एवं सहयोग मिला. कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चों के बीच कॉपी एवं पेन वितरित किए गए। शांति पाठ के साथ सम्मेलन का समापन हो गया. इसे भी पढ़ें-नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-the-upliftment-of-society-was-discussed-in-the-meeting-of-the-all-india-native-scheduled-castes-association/">नोवामुंडी

: ऑल इंडिया मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ की बैठक में समाज के उत्थान पर हुई चर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp