Search

सिमडेगा: विकास कार्य तेज करने को लेकर डीसी ने दिये कई निर्देश

Simdega: मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए उपायुक्त सुशांत गौरव ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. स्वावलंबन योजना के तहत पुराने सभी दिव्यांग प्रमाण पत्र धारकों के कागजात का ऑनलाइन सत्यापन कराते हुए स्वावलंबन पॉर्टल पर अपलोड करने को कहा. ताकि यूडीआईडी नंबर दिलाया जा सके और नए दिव्यांगों को चिन्हित करते हुए प्रखंड स्तर पर महाअभियान के माध्यम से उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी किसानों का केसीसी कार्ड बनवाते हुए उनका लाभ किसानों को दिया जाना है. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-when-the-passenger-asked-for-a-ticket-at-the-station-he-punched-the-tte-the-rpf-caught-and-the-grp-left/">चक्रधरपुर

: स्टेशन पर यात्री से टिकट मांगा तो टीटीई पर चला दिया मुक्का, आरपीएफ ने पकड़ा और जीआरपी ने छोड़ दिया

31 मार्च 2022 तक लक्ष्य को करना है पूरा

जिले में विशेष अभियान चलाते हुए कृषि विभाग तथा बैंकों को अपने स्तर से निदेशित करते हुए 31 मार्च 2022 तक बाईस हजार नये केसीसी कार्ड का वितरण कराना सुनिश्चित करना है. स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन का सफल क्रियान्वयन करते हुए 31 मार्च तक शत-प्रतिशत सभी 450 गांव को फस्ट स्टार रेटिंग दिलाना सुनिश्चित किया जाये. जिला के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक दिन एक मनरेगा की कार्य स्थल के मस्टर रॉल की जांच करने को कहा साथ ही जांच की समेकित प्रतिवेदन संध्या में डीआरडीए को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक कर कार्यों की समीक्षा करते रहने एवं सप्ताह में एक दिन योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण करने की बात कही. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-in-haidernagar-2-school-girls-got-corona-vaccine-dose-on-sunday/">पलामू

: हैदरनगर +2 विद्यालय में रविवार को छात्राओं को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

बैठक में ये थे मौजूद

उपायुक्त ने उक्त दिशा-निर्देश सिविल सर्जन, नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, अग्रणी जिला प्रबंधक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पीओ को दिये हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp